b:include data='blog' name='all-head-content'/> Skip to main content

Featured

हिंदी कविता : गांव की यादें // गौरव झा

  GAURAV JHA  ( Journalist, Writer & Columnist ) चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार  गाँव की याद आती है बहुत मेरे यार।। सिखता आ रहा हूँ,बहुत कुछ गाँवों में रहता हूँ,हर वकत बुजुर्गो के छाँवों में। चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार गाँव की  याद आती है बहुत मेरे यार।। मिलता था माँ का प्यार सदा गाँवों में जन्नत मिला है  सदा  माँ के पाँवों में।। गाँव में  मिलता बहुत लोगों का  प्यार, शहर आते बहुत कुछ खो दिया मेरे यार। चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार, गाँव की याद आती है बहुत मेरे यार।। #  <script data-ad-client="ca-pub-6937823604682678" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

कविता -- यादें

क्यों मेरी यादों को तुम भूलाने लगे हो,
चुपके-चुपके सपनों में, रूलाने लगे हो,
आँखों से खतम आँसू भी हुए अब मेरे,                              जाने को कहके तू दिल दुखाने लगे हो,  

देखा था मैंने,लिखते मेरा नाम दिल पे,
बेदर्द अब क्यूँ,दिल को सताने लगे हो,
देखता आता रहा  हूँ,तेरी राह वर्षो से ,
जाने क्यूँ जख्म देकर तू रुलाने लगे हो,

दिल से दिल की बात होती है,साझ पहर,
क्यूँ घर के पास आकर ,लौटने लगी हो,
ख्याल रखता हूँ,तेरा मैं हर वकत
इसिलिए शायद तुम आजमाने लगे हो,

परवाह रहीं नहीं तुमको ईमान की,
क्यों मुहब्बत कर सर झुकाने लगे हो,
रखनी पड़ेगी दोस्ती की फिक्र तुम्हें,
यही तो कहकह कर समझाने लगे हो,

मुझसे तू जुदा न होना कभी,
ये सोचकर बौखलाने लगा हूँ,
तू अपनी- मेरी प्यार का किस्सा ,
अपनी सहेलियों को बताने लगे हो।।।
                        ----- ✍ कवि गौरव झा
                                

Comments

Popular Posts