b:include data='blog' name='all-head-content'/> Skip to main content

Featured

हिंदी कविता : गांव की यादें // गौरव झा

  GAURAV JHA  ( Journalist, Writer & Columnist ) चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार  गाँव की याद आती है बहुत मेरे यार।। सिखता आ रहा हूँ,बहुत कुछ गाँवों में रहता हूँ,हर वकत बुजुर्गो के छाँवों में। चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार गाँव की  याद आती है बहुत मेरे यार।। मिलता था माँ का प्यार सदा गाँवों में जन्नत मिला है  सदा  माँ के पाँवों में।। गाँव में  मिलता बहुत लोगों का  प्यार, शहर आते बहुत कुछ खो दिया मेरे यार। चाहे चले जाओ,गर सात समुद्र पार, गाँव की याद आती है बहुत मेरे यार।। #  <script data-ad-client="ca-pub-6937823604682678" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

प्रकृति की गोद में खूबसूरत शहर बसा है ग्वालियर // गौरव झा

   
  GAURAV JHA
( Journalist, writer & Columnist )

कुछ महीनों पहले हमारी इस यात्रा का आखिरी दिन था और सबसे पहले का कार्यक्रम था ग्वालियर का किला। दर असल जब हम ग्वालियर पहुँचे और आँटो से इधर–उधर भाग–दौड़ कर रहे थे तो कई जगह से ग्वालियर के किले की बाहरी दीवारों की एक झलक दिखाई पड़ी। काफी रोमांचक लगा। आज हम बिल्कुल पास से इसे देखने जा रहे थे।पर ग्वालियर शहर में थे ,हम बिल्कुल अंजान।मुझे ऐसा भी लग रहा था कि अंजान शहर,शहर के लिए बिल्कुल अपरिचित था।मन में कई तरह की बाते सोच रहा था।लेकिन जब पहुँचा।एक व्यक्ति भी मेरे साथ चला।वार्तालाप करने से पता चला कि वो खास ग्वालियर का है।मन में ही सोचा ,एक से भले दो।सब ईश्वर की कृपा थी।जब हम ट्रेन से पहली बार ग्वालियर स्टेशन उतरा।मन में काफी उत्सुकता थी,ग्वालियर किला घुमने की।और हाँ,पहले भी मैं रानी लक्ष्मीबाई की कविता और ग्वालियर के बारे में पढ़ रखा था। आँटो पकड़ी और आधे घण्टे के अन्दर 15–20 रूपये में किले के गेट तक पहुँच गये। बाहरी गेट के पास से किला बहुत साधारण सा लग रहा था लेकिन असली दृश्य अभी सामने आना बाकी था। किले के दो गेट हैं– पूर्व की ओर ग्वालियर गेट है जहाँ हम पहुँचे थे। यहाँ से आगे पैदल ही जाना पड़ता है। पश्चिम की ओर उरवाई गेट है जहाँ वाहन से पहुँचा जा सकता है। किले के आस–पास किले के अन्दर घुमाने के लिए लगभग 400 रूपये के खर्च में गाड़ियाँ उपलब्ध हैं लेकिन मोलभाव जरूरी है। ये सभी गाड़ियां पश्चिमी गेट से किले में प्रवेश करती हैं। हाँ,अगर 8–10 किमी पैदल चलने की इच्छा व क्षमता हो तो पैदल भी घूमा जा सकता है।किले पर लिखने के पहले मैंने काफी खोजबीन की इसलिए कुछ जानकारियां साझा करना जरूरी है। ग्वालियर का किला कब और कैसे बना,इसके ठोस साक्ष्‍य उपलब्ध नहीं हैं। कुछ इतिहासकारों के अनुसार इस किले का निर्माण एक स्थानीय सरदार सूरजसेन ने 727 ई0 में करवाया था जो इस किले से लगभग 55 किमी दूर सिंहोनिया गांव का रहने वाला था। इसे उन्होंने ग्वालिपा नामक साधु के नाम पर धन्यवाद स्वरूप बनवाया था। 
साधु ने उन्हें 'पाल' की उपाधि से नवाजा। कहा जाता है कि सूरजसेन पाल की 83 पीढ़ी तक के वंशजों के पास इस किले का स्वामित्व रहा परन्तु 84वीं पीढ़ी के वंशज इसे हार गये।किले की प्राचीनता के सम्बन्ध में एक और कहानी है। यहाँ से हूण शासक तोरमाण के पुत्र मिहिरकुल के शासन काल के 15वें वर्ष अर्थात 525 ई0 का एक शिलालेख प्राप्त हुआ है जिसमें मातृचेत नामक व्यक्ति द्वारा गोपाद्रि या गोप नाम की एक पहाड़ी,जिस पर एक दुर्ग स्थित है,पर एक सूर्य मन्दिर बनवाये जाने का उल्लेख है। इससे स्पष्ट है इस पहाड़ी का प्राचीन नाम गोपाद्रि अथवा रूपान्तर से गोपाचल या गोपगिरि है जिस पर गुप्त काल में भी कोई बस्ती थी।चंदेल वंश के दीवान कच्छपघात के पास दसवीं शताब्दी में इस किले का नियंत्रण था। 11वीं शताब्दी में दिल्ली के शासकों ने इस किले पर आक्रमण करना शुरू कर दिया था। तबकाते अकबरी के अनुसार एक बार महमूद गजनी ने 4 दिन के लिए किले को अपने कब्जे में ले लिया और 35 हाथियों के बदले में किले को वापस किया। कुतुबुद्दीन ऐबक ने भी एक लम्बी लड़ाई के बाद किले को जीता था। बाद में दिल्ली सल्तनत इस किले को फिर से हार गयी। 1232 में इल्तुतमिश ने इस किले पर दोबारा कब्जा किया और राजपूत रानियों ने जौहर प्रथा के अनुसार अग्नि में कूदकर अपने प्राण त्याग दिये। 1398 में यह किला तोमर राजपूत राजाओं के नियंत्रण में चला गया। किले का वर्तमान स्वरूप 15वीं शताब्दी में इसी वंश के राजा मानसिंह तोमर ने दिया। 1505 में दिल्ली के सुल्तान सिकन्दर लोदी ने किले पर हमला किया लेकिन सफल नहीं हुआ। 1516 में सिकन्दर लोदी के बेटे इब्राहिम लोदी ने किले पर हमला किया जिसमें तोमर राजा मान सिंह तोमर अपनी जान गंवा बैठे और एक साल के संघर्ष के बाद तोमर वंश ने हथियार डाल दिये। 10 वर्ष बाद बाबर ने दिल्ली सल्तनत से यह किला छीन लिया। 1542 में शेरशाह सूरी ने यह किला जीत लिया। 1558 में अकबर ने मुगलों के लिए इस किले को फिर से जीता और अपने राजनीतिक कैदियों के लिए इस किले को कारागार के रूप में बदल दिया। अकबर के चचेरे भार्इ कामरान को यहीं बंदी बनाकर रखा गया था और बाद में मौत की सजा दे दी गयी। औरंगजेब के भाई मुराद और दारा के पुत्र सुलेमान शिकोह को भी इसी किले में मौत की सजा दी गयी। ये सारी हत्याएं मान मंदिर महल में की गयीं। अट्ठारहवीं शताब्दी में मुगलों के पतन के समय जब महाराष्ट्र के प्रमुख सरदार सिंधिया का दिल्ली–आगरा के आस–पास के प्रदेशों में आधिपत्य स्थापित हुआ तो ग्वालियर का किला भी उनके कब्जे में आ गया। 
इस दौरान बीच–बीच में इस किले का आधिपत्य सिंधिया राजवंश एवं अंग्रेजों के बीच स्थानान्तरित होता रहा। जनवरी 1844 में इस किले को अंग्रेजों ने मराठा सिंधिया वंश को अपना दीवान नियुक्त करके प्रदान कर दिया। 1857 की क्रान्ति के समय ग्वालियर में स्थित 7000 सैनिकों ने अंग्रेजों के विरूद्ध विद्रोह कर दिया लेकिन इस समय भी ग्वालियर के सिंधिया शासक अंग्रेजों के प्रति वफादार रहे। 1858 में अंग्रेजों ने किले पर फिर से कब्जा कर लिया और सिंधिया शासक को कुछ रियासतें दे दीं। 1886 में अंग्रेजों ने भारत के अधिकांश हिस्से पर अधिकार कर लिया और इस लिहाज से अब इस किले का उनके लिए विशेष महत्व नहीं रहा। अब उन्होंने फिर से इसे सिंधिया घराने को दे दिया जो भारत की स्वतंत्रता तक उनके पास रहा। लाल बलुआ पत्थर से निर्मित यह किला शहर से अलग–थलग 3 किमी लम्बी और समीपवर्ती स्थल से 100 मीटर ऊँची एक पहाड़ी पर अवस्थित है। किले की दुर्भेद्य दीवार की लम्बाई लगभग 2 किमी है। किले की दीवारें बिल्कुल खड़ी चढ़ाई वाली हैं। किले के पश्चिमी उरवाई गेट तक पहुँचने के लिए एक पतली सड़क बनी है। इस सड़क से गुजरते समय दुर्ग की पहाड़ी में उत्कीर्ण जैन तीर्थंकरों की नग्न मूर्तियां दिखाई पड़ती हैं। इनमें से एक मूर्ति 57 फीट ऊँची है। ये सभी मूर्तियां 15वीं शताब्दी की बनी हैं।
        ग्वालियर किले में ऐतिहासिक एवं वास्तुकला की दृष्टि से महत्वपूर्ण अनेक इमारतें हैं। वर्तमान में उपलब्ध किले का सबसे प्राचीन स्मारक चतुर्भुज विष्णु मंदिर है। इसमें एक चौकोर मन्दिर के ऊपर एक शिखर बना है। लम्बे पायों पर टिका इसका सभामण्डल विशेष रूप से दर्शनीय है। इसे 875 ई0 में अल्ल नामक व्यक्ति ने गुर्जर प्रतिहार नरेश रामदेव के समय बनवाया था। यह मन्दिर उरवाई गेट के पास ही है। 1093 ई0 में बना सहस्रबाहु का मंदिर ग्वालियर किले का दूसरा प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक है। यह किले के पूर्व के कोने में दो मंदिरों के समूह के रूप में स्थापित है। इसे कछवाहा नरेश महिपाल ने बनवाया था। यह मंदिर भगवान सहस्रबाहु विष्णु को समर्पित है। कहा जाता है कि इसका शिखर 100 फुट ऊँचा था लेकिन बाद में इसका शिखर और गर्भगृह दोनों ही नष्ट हो गये। फिर भी इसका वैभव,इसकी छत एवं बाहरी और भीतरी दीवारों पर की गयी मूर्तिकारी से स्पष्ट झलकता है। रूपान्तर के कारण बाद में इसे सास–बहू का मंदिर कहा जाने लगा। सास–बहू मंदिर से लगभग एक किमी की दूरी पर किले का सर्वोच्च स्मारक तेली का मंदिर स्थित है। इसकी ऊँचाई 100 फीट से भी अधिक है। इस मंदिर का निर्माण प्रतिहार राजा के सेनापति तेल्प ने आठवीं शताब्दी में करवाया था। इसे तेल्प का मंदिर कहा जाता था जिसे बाद में तेली का मंदिर कहा जाने लगा। ग्वालियर के किले की सबसे महत्वपूर्ण इमारत है– मान मंदिर भवन। यह महल हिन्दू स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसे 1508 में ग्वालियर के प्रतापी राजा मान सिंह तोमर द्वारा बनवाया गया था। रंगीन टाइलोंं से सजा यह महल आज भी अपनी सुन्दरता को बखूबी प्रदर्शित कर रहा है। यह भवन शुद्ध भारतीय या हिन्दू वास्तुशैली में बना है। इस महल में कुल चार तल हैं जिसमें दाे भूमिगत हैं। इस राजमहल का निर्माण किले की ऊँची दीवार से सटा कर किया गया है जिसकी ऊँचाई जमीन की सतह से 300 फुट है। इस महल के तहखानों में एक कैदखाना भी है जिसमें मुगलकाल के राजनीतिक बंदियों को कैद करके रखा गया था। वास्तव में सोलहवीं शताब्दी में किले पर मुगलों का आधिपत्य होने के बाद इस महल का उपयोग शाही जेल के रूप में किया जाने लगा। मान मंदिर के में प्रवेश के पूर्व तमाम गाइड अपने सहयोग के लिए चिल्ला रहे थे। लेकिन सबकी तरह हम अपने भरोसे ही अन्दर प्रवेश कर गये। लेकिन वास्तव में भवन के अन्दर की गैलरियां भूल–भुलैया जैसी हैं जिनमें किसी अकेले व्यक्ति को छोड़ दिया जाय तो वह निश्चित ही डर जायेगा।तेली के मंदिर से कुछ दूरी पर एक गुरूद्वारा है जिसका भवन बहुत ही सुन्दर बना है। इसके रास्ते में सिंधिया पब्लिक स्कूल भी स्थित है। ग्वालियर के किले के अन्दर की अन्य निर्मितियों में कर्ण महल,विक्रम महल,जहाँगीर महल,शाहजहाँ महल इत्यादि उल्लेखनीय हैं। शाहजहाँ महल तथा जहाँगीर महल एक ही परिसर में स्थित हैं। जहाँगीर महल के अन्दर ही वह जौहर कुण्ड है जहाँ 1232 में इल्तुतमिश से पराजय के बाद राजपूत रानियों ने आग में कूदकर अपने प्राण त्याग दिये। प्रारम्भ में यह कुण्ड पानी की एक टंकी थी जिसमें दैनिक जरूरत के लिये पानी इकट्ठा किया जाता था। ग्वालियर किले की एक अन्य महत्वपूर्ण इमारत है गूजरी महल। इस भवन को तोमर राजा मानसिंह ने 1486–1516 के बीच बनवाया था। इस महल में पुुरातत्व संग्रहालय की स्थापना सन 1920 में एम.वी. गर्दे द्वारा की गयी जिसे 1922 में दर्शकों के लिए खोला गया। यह राजा मानसिंह और गूजरी रानी मृगनयनी के गहन प्रेम का प्रतीक है। 
गूजरी रानी की शर्त के मुताबिक राजा मानसिंह ने मृगनयनी के मैहर राई गाँव जो कि ग्वालियर से 16 मील दूर स्थित था,से पाइप के द्वारा पीने का पानी महल तक लाने की व्यवस्था की थी। महल के प्रस्तर खण्डों पर खोदकर अनेक कलात्मक आकृतियां बनाई गयीं हैं। यह एक दुमंजिला भवन है जिसके बाहरी भाग को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने यथावत रखा है जबकि अन्दर के भाग को संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। इस संग्रहालय के 28 कक्षों में दुर्लभ प्राचीन मूर्तियां रखी गयी हैं जो ग्वालियर और आस–पास के इलाकों से प्राप्त हुई हैं। गूजरी महल किले के ग्वालियर गेट के नजदीक है। गूजरी रानी मृगनयनी को वृन्दावनलाल वर्मा ने अपना कालजयी उपन्यास लिखकर अमर कर दिया। A few months ago was the last day of our visit and the earliest program was the fort of Gwalior. In fact, when we reached Gwalior and were running from here to there, there was a glimpse of the outer walls of the fort of Gwalior. It felt very exciting. Today we were going to see it from very close. But we were in Gwalior city, we were completely unknown. I also felt that the city of Anjan was totally unfamiliar to the city. I was thinking many things in mind. Arrived. A person also walked with me. Talking about the conversation revealed that he is of special Gwalior. I thought in the mind, it was God's blessing. When we got off the train for the first time Gwalior station. There was eagerness to visit the Gwalior Fort. And yes, even earlier I had read about the poetry of Rani Laxmibai and Gwalior. Caught the anto and within half an hour reached the gate of the fort in 15–20 rupees.The fort from the outer gate looked very simple but the real scene was yet to be revealed. The fort has two gates - Gwalior Gate on the east side where we reached. One has to walk further from here. On the west side is the Uravai Gate which can be reached by vehicle. Trains are available at the cost of around Rs. 400 to move inside the fort around the fort, but negotiation is necessary. All these vehicles enter the fort from the western gate. Yes पैदल If you have the desire and ability to walk 8–10 km, then walking can also be turned around. I did a lot of research before writing on the fort, so it is important to share some information. When and how the fort of Gwalior was built, its concrete evidence is not available. According to some historians, this fort was built in 727 AD by a local Sardar Surajsen, who was a resident of Sinhonia village, about 55 km from this fort. He built it as a thank you in the name of a sadhu named Gwalipa. The monk conferred him with the title of 'Pal'. It is said that the descendants of Surajsen Pal, up to 83 generations, owned this fort, but the descendants of the 84th generation lost it.There is another story regarding the antiquity of the fort. From here, an inscription dated to the 15th year of the reign of Mihirkul, son of the Hun ruler Torman, i.e. 525 AD, has been found in which a Sun Temple is built on a hill named Gopadri or Gopa on which a fort is situated मातृ by a person named Matriuchet. It is mentioned. It is clear from this that the ancient name of this hill is Gopadri or Gopachari or Gopagiri from Rupantar, on which there was also a settlement in the Gupta period.The Diwan Kachchagatha of the Chandel dynasty had control of this fort in the tenth century. The rulers of Delhi started attacking this fort in the 11th century. According to Tabakate Akbari once Mahmud Ghazni captured the fort for 4 days and returned the fort in exchange for 35 elephants. Qutbuddin Aibak also won the fort after a long battle. Later the Delhi Sultanate lost this fort again. Iltutmish recaptured this fort in 1232 and the Rajput queens gave up their lives by jumping into the fire as per the Jauhar practice. In 1398, this fort went under the control of Tomar Rajput kings. The present form of the fort was given by King Mansingh Tomar of the same dynasty in the 15th century.In 1505, Sultan of Delhi, Alexander Lodi attacked the fort but was not successful. In 1516, Alexander Lodi's son Ibrahim Lodi attacked the fort in which Tomar Raja Man Singh Tomar lost his life and after a year of struggle the Tomar dynasty gave up arms. 10 years later, Babur seized the fort from the Delhi Sultanate. Sher Shah Suri won this fort in 1542. In 1558, Akbar won the fort again for the Mughals and converted this fort into a prison for his political prisoners. Kamran, a cousin of Akbar, was held captive here and later sentenced to death. Aurangzeb's brother Murad and Dara's son Suleiman Shikoh were also sentenced to death in this fort. All these murders were done in Maan Mandir palace.At the time of the decline of the Mughals in the eighteenth century, when the chief Sardar of Maharashtra, Scindia, came to occupy the adjoining territories of Delhi-Agra, the fort of Gwalior also came into his possession. During this period, the occupation of this fort continued to be transferred between the Scindia dynasty and the British. In January 1844, this fort was given to the British by appointing the Maratha Scindia dynasty as its Diwan. At the time of the revolution of 1857, 7000 soldiers based in Gwalior revolted against the British but even at this time the Scindia ruler of Gwalior remained loyal to the British. In 1858, the British recaptured the fort and gave some princely states to the Scindia ruler. In 1886, the British took over most of India and in this sense, this fort is no longer of special importance to them. Now he again gave it to the Scindia house which remained with him till the independence of India.Constructed of red sandstone, this fort is located on a hill 3 km long apart from the city and 100 meters high from the adjacent site. The fort's impenetrable wall is about 2 km in length. The fort walls are absolutely steep climbing. A thin road is built to reach the western Urawai Gate of the fort. While passing through this road, nude sculptures of Jain Tirthankaras engraved in the hill of the fort are visible. One of these idols is 57 feet high. All these idols are made of 15th century.There are many historical and architecturally significant buildings in the Iyer Fort. The oldest monument of the fort currently available is the Chaturbhuj Vishnu temple. It has a crest built on top of a square temple. Its hall is particularly visible on the long legs. It was built in 875 AD by a person named Allu during the Gurjara Pratihara Naresh Ramdev. This temple is near Urwai Gate.Sahasrabahu's temple built in 1093 AD is the second ancient historical monument of the Gwalior Fort. It is set in the east corner of the fort as a group of two temples. It was built by Kachwaha King Mahipal. This temple is dedicated to Lord Sahasrabahu Vishnu. It is said that its peak was 100 feet high but later both its peak and sanctum sanctorum were destroyed. Yet its splendor is evident from the sculpture done on its roof and exterior and interior walls. Due to the transformation it later came to be called Saas-Bahu's temple. The temple of Teli, the highest monument of the fort, is located at a distance of about one km from the Saas-Bahu temple. Its height is more than 100 feet. This temple was built in the eighth century by Telap, the commander of the Pratihara king. It was called the temple of Telp, which later came to be called the temple of Teli. The most important building of the fort of Gwalior is the Maan Mandir Bhawan. This palace is a classic example of Hindu architecture. It was built in 1508 by the glorious Raja Man Singh Tomar of Gwalior. This palace decorated with colorful tiles is still displaying its beauty beautifully. This building is built in pure Indian or Hindu architecture. The palace has a total of four floors, with two underground. This palace has been built adjacent to the high wall of the fort, which is 300 feet above the ground surface. There is also a prison cell in the cellars of this palace in which the political prisoners of the Mughal era were imprisoned. In fact, after the Mughal suzerainty over the fort in the sixteenth century, this palace began to be used as a royal prison. All the guides were shouting for their cooperation before entering the Maan temple. But like all of us, we entered inside our faith. But in fact the galleries inside the building are like a labyrinth in which if any person is left alone, he will surely be scared.At some distance from the temple of Teli is a gurudwara whose building is very beautiful. Scindia Public School is also located on its way. Among other constructions inside the fort of Gwalior, Karna Mahal, Vikram Mahal, Jahangir Mahal, Shah Jahan Mahal etc. are notable. Shah Jahan Mahal and Jahangir Mahal are located in the same complex. Within the Jahangir palace is the Jauhar Kund where the Rajput queens sacrificed their lives after being defeated by Iltutmish in 1232. Initially, this tank was a water tank in which water was collected for daily needs. Another important building of the Gwalior Fort is the Gujari Mahal. This building was built by Tomar Raja Mansingh between 1486–1516. The Puratattva Museum was established in this palace in 1920 by M.V. Done by Garde which opened to audiences in 1922. It symbolizes the intense love of King Mansingh and Gujari Queen Mriganayani. According to the condition of Gujari Rani, Raja Mansingh had arranged for the drinking water to be brought to the palace from Mairan Rai village of Mrignayani which was situated 16 miles away from Gwalior. Many artistic figures have been made by digging on the stone blocks of the palace. It is a double storeyed building whose exterior has been kept intact by the Archaeological Survey of India, while the interior has been converted into a museum. Rare ancient sculptures are housed in 28 chambers of this museum, which have been acquired from Gwalior and surrounding areas. Gujari Mahal is near the Gwalior Gate of the fort. Gujari Rani Mriganayani was immortalized by Vrindavanlal Varma writing his classic novel.







# <script data-ad-client="ca-pub-6937823604682678" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

Comments